PGDCA कोर्स, फुल फॉर्म, योग्यता, फ़ीस, इंस्टीट्यूट, कैरियर आदि

कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDCA)

प्रिय दोस्तों PGDCA एक ऐसा कोर्स होता है जो कि 1 वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम होता है,

जो मुख्य रूप से छात्रों को कंप्यूटर विज्ञान और कंप्यूटर अनुप्रयोगों पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करता है।

पीजीडीसीए कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों के पास कैरियर के कई विकल्प होते हैं।

परिचय

आज के समय में गवर्नमेंट सेक्टर से लेकर बैंकिंग सेक्टर की जॉब्स प्राप्त करने के लिए आईबीपीएस (IBPS) द्वारा आयोजित एग्जाम्स देना होता है,

जिसके लिए पोस्‍ट ग्रेजुएट होना अनिर्वाय है, वहीं पर पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को ही एलआईसी (LIC), पीसीएस (PCS), आईएएस (IAS), रेलवे (Railway), पोस्टल सर्विस (Postal Services), पुलिस (Police), मेडिसिन (Medicine) और डिफेंस (Defence) में अच्छे श्रेणी की नौकरी (Job) मिलती है।

आज के नव युग में (In Present Time) हमारे देश का हर युवा (Every Youth) पढ़ाई में एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहा है

ताकि उसको जल्दी से जल्दी एक अच्छी सरकारी नौकरी मिल सके , सभी स्टूडेंट्स (Students) के बीच नौकरी पाने की होड़ लगी हुई है,

तो यदि आपने अभी ग्रेजुएशन कर ली हो तथा आप एक अच्छी नौकरी (Good Jobs) के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना होता है  कि आप के पास PGDCA का प्रमाण पत्र होना चाहिए |

जब भी आप किसी सरकारी (Govt.) या प्राइवेट (Private) कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई (Apply) करते हैं, तो सबसे पहले आपसे कंप्यूटर का डिप्लोमा माँगा जाता है,

तो कंप्यूटर (Computer) देख कर या उसपर काम करने में दिक्कतों (Problems) का सामना नहीं करना पड़ेगा |

आजकल अधिकतर दफ्तरों में कंप्यूटर पर ही कार्य किया जाता हैं, तो आपको भी निश्चित ही कंप्यूटर का उपयोग करना पड़ेगा |

इसलिए अगर आप ग्रेजुएट (Graduate) हैं, तो इस कोर्स को जरुर करें, और यदि कंप्यूटर डिप्लोमा आपने किया है, तो आप किसी भी जगह आसानी से जॉब (Jobs) के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

Click Here For PGDCA Course Enquiry

Subscribe Now

PGDCA Full Details in Hindi :-

PGDCA, का पूरा नाम Post Graduate Diploma in Computer Application होता है |

यह basically एक तरह का कंप्यूटर कोर्स होता है, इस कोर्स को करने के बाद जब भी किसी जगह कंप्यूटर डिप्लोमा मांगा जाता है,

इसके प्रमाणपत्र को लगा सकते हैं, इसका उपयोग आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं और आपने किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट की हो,

तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं, और आपकी रुचि कंप्यूटर क्षेत्र में जाने की है तो इसके अलावा उसके अंदर बहुत से और भी कोर्स (Courses) है |

पीजीडीसीए कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता:-

PGDCA कोर्स करने के लिए छात्रों को किसी भी स्ट्रीम (Stream) से ग्रेजुएट (Graduate) होना जरूरी है।

छात्रों ने चाहे बीए (BA), बीएससी (Bsc), बीकॉम (Bcom), बीटेक (BTech) या कोई अन्य स्नातक स्तर का कोर्स किया हो,

तो वे लोग भी  पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स में दाखिला (Admission) ले सकते हैं।

PGDCA के लिए प्रवेश परीक्षा :-Entrance Exam for PGDCA:-

कुछ कॉलेज राष्ट्रीय स्तर (National Lavel) की प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर पीजीडीसीए (PGDCA) के लिए प्रवेश देते हैं,

जबकि (While) कुछ कॉलेजों में प्रवेश बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के ही होता हैं।

PGDCA Syllabus in Hindi:-

Semester 1

Sr No.Subject
1ऑपरेटिंग सिस्टम
2डेटाबेसमैनेजमेंट सिस्टम
3बेसिक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
4बेसिक फाइनेंस मैनेजमेंट
5कम्युनिकेशन स्किल्स

Semester 2

Sr No.Subject
1सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
2कंप्यूटर नेटवर्क
3डेटा स्ट्रक्चर
4वेब प्रोग्रामिंग
5ऑब्जेक्ट ओइएन्टेड प्रोग्रामिंग

 

Click Here For PGDCA Course Enquiry

Subscribe Now

PGDCA के फायदे:-

वैसे जो भी पढाई पढ़ी जाती  है, उसका फायदा हमें जरूर होता है,

तो अगर यदि हम किसी भी चीज के बारे में पढ़ते हैं और हमें उसके बारे में पूर्ण ज्ञान (Complete Knowledge) नहीं है,

तो वह ज्ञान हमारे लिए बाद में (afterward) दिक्कत पैदा कर सकती है,

इसीलिए जब भी आप PGDCA करते हैं, तो उसको पूरी मेहनत के साथ करें तथा बाद में इसका इस्तेमाल ऐसी जगह पर करें,

जिससे कि आपको इसका फायदा (Benifits) मिले, वैसे तो इसके बहुत से फायदे हैं, नीचे  हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं ,

जिससे कि अगर आप इस कोर्स को करने के बाद इसका पूरा फायदा ले सकते हैं |

  • Computer के basics से लेकर एडवांस ज्ञान (advance knowledge) तक हो जाती है |
  • Govt job एवं private job में फ़ायदा मिलता हैं |
  • MCA या MBA जैसे कौर्स में सीधे प्रवेश (Direct Admission) के पात्र हो सकते हैं |
  • कुछ यूनिवर्सिटी (University) में MCA के 3rd सेमिस्टर में सीधे प्रवेश (Direct Admission) मिलता है |
  • PGDCA करने के बाद (afterward) आप अपना computer center, coaching class, आदि खोल सकते हैं |
  • Govt अर्थात भारत सरकार की एजेंसीज (Agencies) जैसे MP online, banking kisyosk, सहज जन सेवा केंद्र , कॉमन सर्विस सेंटर, business correspondences, आदि को ले सकते हैं |

PGDCA कितने समय का होता हैं:-

वैसे तो  हमें हर जगह पर बहुत से कंप्यूटर सेंटर (Computer Centre) खुले हुए मिल जाएंगे,

लेकिन कंप्यूटर को 2 या 3 महीने का कंप्यूटर डिप्लोमा देते हैं, ये कंप्यूटर सेंटर छोटे-छोटे कोर्स कराते हैं,

ताकि उनके पास ज्यादा से ज्यादा बच्चे हो सकें |

यदि आप PGDCA  का कंप्यूटर कोर्स करते हैं,

तो  इस कोर्स के अंदर 2 सेमेस्टर होते हैं जो कि एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है |

इस प्रकार से यह कोर्स 2 सेमेस्टर तथा 1 साल का होता है |

PGDCA की फ़ीस कितनी होती है:-

जैसा की (as मई be) आपको ऊपर बताया है कि आपको बहुत सारे कंप्यूटर सेंटर मिल जाएंगे, लेकिन (all things considered) वह सभी छोटे छोटे कोर्स कराते हैं तो

उनकी फीस भी थोड़ी ही होती है, लेकिन यदि आप PGDCA कोर्स को करते हैं तो उसकी फीस तो थोड़ी ज्यादा होगी, लेकिन इस कोर्स के बाद में आपको कोई दिक्कत नहीं होती है |

इस कोर्स की फीस 15,000 से 30,000 तक हो सकती है,

क्योंकि सभी संस्थानों की अलग-अलग फीस (fees) होती है,

तो इसके बारे में आप अपने नजदीकी संस्थान (Institute) से जाकर पता कर सकते हैं |

PGDCA के बाद वेतन:-

सैलरी (Salary) कितना होगा ये काम के पद (Rank) तथा काम के क्षेत्र के ऊपर निर्भर (Depend) करता है।

एक साल के पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स करने के बाद आपको अच्छे सैलरी पैकेज मिलने की पूरी संभावनाएं (Possibilities) होती है,

लेकिन आपको एक बात ध्यान रखना होता है कि शुरूआत में हो सकता है

कि आपको अच्छे सैलरी पैकेज न मिले, परंतु जैसे – जैसे आपके एक्सपीरियंस (Experience) बढ़ते है, सैलरी में भी इन्क्रीमेंट (Increment) होना शुरू हो जाती है।

यदि एवरेज सैलरी (although this may be true) की बात करे तो 20,000 से 40,000 हर महीने (Every Months) मिल जाती है |

PGDCA Course कब कर सकते हैं:-

अगर (If) आप किसी भी तरह का दूसरा कंप्यूटर कोर्स करते है,

तो आप उसको उसको आठवीं (8th), दसवीं (10th) और बारहवीं (12th) के आधार पर भी कर सकते हैं,

लेकिन यदि आप इस PGDCA कोर्स को करेंगे, तो इसके लिए आपको ग्रेजुएट (Graduate) होना बहुत जरूरी होता है |

पीजीडीसीए Course कहाँ से करें:-

इस कोर्स (PGDCA) को आप दूसरे अन्य कोर्सों की तरह किसी भी सेंटर से नहीं कर सकते हैं,

इस कोर्स को करने के लिए आप को कम से कम 1 साल का समय देना होता है

और इसको आप IGNOU, Aisect, Sikkim manipal university, Panjab national university, Makhanlal chaturvedi university,

जैसी यूनिवर्सिटी से भी कर सकते हैं,

इसके अलावा बहुत – से भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान (Institute) भी है,

जहां से आप PGDCA कोर्स कर सकते हैं |

Click Here For PGDCA Course Enquiry

Subscribe Now

पीजीडीसीए  के बाद कौन सी नौकरी है:-

  • कंप्यूटर प्रोग्रामर
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • एप्लिकेशन विशेषज्ञ
  • मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर
  • आवेदन पैकेजिंग प्रशासक
  • कंप्यूटर सिस्टम विश्लेषक
  • वरिष्ठ आवेदन विश्लेषक
  • अनुप्रयोग समर्थन विश्लेषक मोबाइल सहायता
  • कार्यालय सहायक/कम्प्यूटर ऑपरेटर
  • कंप्यूटर शिक्षक
  • आवेदन समर्थन लीड
  • कम्प्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • डेटाबेस व्यवस्थापक
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • नेटवर्क सिस्टम और डाटा संचार विश्लेषक

**********************

आशा करते है की आपको ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण होगी,

अगर आपको इसके सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो

आप हमारे कैरियर काउंसलर से सीधी बात या मैसेज कर सकते है।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

****************

 

हम आशा करते है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण सिद्ध होगी,

अगर आपको इस पोस्ट (Post) से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो, तो आप हमारे कांटेक्ट अस पेज पर सीधे मैसेज कर सकते है।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

पीजीडीसीए के बाद करियर, pgdca कंप्यूटर कोर्स, pgdca, pgdca kya hai, pgdca ke baad kya kare, pgdca course in hindi, pgdca कोर्स,

पीजीडीसीए के फायदे, pgdca kitne saal ka hota hai, pgdca course kitne saal ka hota hai, pgdca karne ke fayde, pgdca course kya hota hai, pgdca ke baad job kaise paye, pgdca kya hota hai, pgdca karne ke bad job, pgdca kya h, pgdca in hindi,

pgdca ke baad konsa course kare, pgdca karne ke baad kya kare, पीजीडीसीए क्या होता है, pgdca course kaha se kare, pgdca course details in hindi, pgdca full form in hindi,

pgdca course, post graduate diploma in computer application in hindi, pg diploma in computer application in hindi,pgdca computer course kya hai, pgdca kaha se kare, pgdca ke fayde, pgdca kitne saal ka course hota hai, pgdca kitne saal ka hai,

पीजीडीसीए पाठ्यक्रम, pgdca me kya hota hai, what is pgdca in hindi, pgdca kitne saal ka course hai, पीजीडीसीए क्या है,

p.g.d.c.a course details in hindi, pgdca full form, pgdca ke bad job, pgdca course me kya kya sikhaya jata hai, pgdca jobs in government sector in hindi, pgdca full form, पीजीडीसीए प्रवेश 2023, 

pgdca कंप्यूटर कोर्स, pgdca ka full form, Pgdca kya hai syllabus, Pgdca kya hai course fees, pgdca college in bihar

full form in hindi and english, Pgdca full form in hindi pdf, Pgdca full form in hindi eligibility, 

pgdca me kitne subject hote hai, pgdca ki fees kitni hai, pgdca syllabus, Pgdca full form in hindi salary,

 

 

 

2 thoughts on “PGDCA कोर्स, फुल फॉर्म, योग्यता, फ़ीस, इंस्टीट्यूट, कैरियर आदि”

  1. कृपया नीचे दिए गए इन्क्वायरी फॉर्म को भरे, संस्थान से आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।
    https://nitghazipur.in/

Leave a Comment