CMS ED Diploma Course – Fees, Syllabus, Admission 2024

नमस्कार दोस्तों ! आज हम इस लेख में Top CMS & ED Colleges Online In 2024 के बारे में आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

CMS ED Colleges Online In 2024 | यूपी टॉप सीएमएस एंड ईडी कॉलेजेज :

यह कोर्स मेडिकल प्रोफेशन में कराया जाने वाला एक डिप्लोमा कोर्स होता है,

जो WHO द्वारा प्रदत्त आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) के माध्यम से लोगों को प्राथमिक उपचार देने के लिए दिशा निर्देश प्रदान करता है।

इस कोर्स को करने के पश्चात आप प्राथमिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता बनकर अपने समुदाय में लोगों का उपचार आदि विभागीय दिशा निर्देश के साथ कर सकते हैं।

Online Admission Process | ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया : 

इस कोर्स में ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रवेश लेने के लिए भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जा सकता है

तथा वही पर आपको फीस भुगतान, आईडी कार्ड, जमा फ़ीस रशीद, फ़ीस इन्स्टॉलमेंट सुविधा आदि आपको वहीं पर ही प्राप्त हो जाती है।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर दर्ज सपोर्ट नंबर्स पर बात कर अपनी समस्या का भी समाधान किया जा सकता है।

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Subscribe Now

Exam Mode | परीक्षा माध्यम : 

इस कोर्स में प्रवेश लेने के पश्चात् आपके समक्ष परीक्षा के विकल्प के रूप में आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही एग्जाम दे सकते हैं।

परीक्षा में प्रश्न पत्र द्विभाषी अर्थात हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही माध्यमों में रहता है, जिसको आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं।

ऑनलाइन परीक्षा को आप अपने ही शहर में स्थित अपने नजदीकी एग्जाम सेंटर में दे सकते हैं।

संक्षिप्त कोर्स विवरण :

कोर्स नाम

सी एम एस एंड ईडी

कोर्स अवधि / फ़ीस 

18 माह  / 22000 से 32000 तक

कोर्स योग्यता

हाई स्कूल पास किसी भी स्ट्रीम से

एडमिशन प्रोसेस / प्रक्रिया

https://student.niteducation.ac.in/

कैरियर स्कोप

हॉस्पिटल, स्वास्थ्य केंद्र, फार्मा क्लिनिक,

डे – केयर सेंटर, स्व रोजगार आदि के क्षेत्रों में

अनुमानित सैलरी

15000 से 35000 रूपये प्रतिमाह तक

मान्यता प्राप्त संस्थान

NIT EDUCATION

इन्क्वारी फॉर्म

https://nitghazipur.in/

 

निष्कर्ष : 

आशा है उपरोक्त जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी होगी।

आपसे निवेदन है कि आप इस लेख को ध्यान से पढ़े और

उसमे अपनी प्रतिक्रिया नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

हम आपके सभी कमेंट्स को ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं और

आपके जिज्ञासा के अनुसार इस लेख में जानकारिओं को सटीकता के साथ अपडेट करते हैं।

हमारा व हमारी टीम का उद्देश्य आपको सही व सटीक जानकरी प्रदान करना है ,

ताकि आप अपने कैरियर को सही दिशा प्रदान कर सकें।

आप हमे कांटेक्ट अस पेज के माध्यम से संपर्क भी कर सकते हैं।  आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं।

Up top cms ed college near me, cms ed college fees, college fee structure,

best cms ed college in lucknow, list in up, colleges near me, cms ed government college, cms ed college list in lucknow,

आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, आज़मगढ़, बलिया, मऊ, बदायूँ, बरेली, पीलीभीत,
शाहजहाँपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर,
बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, cms ed course in bihar in hindi,
अंबेडकर नगर, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, जालौन, झांसी, ललितपुर,
औरैया, इटावा, फ़र्रूख़ाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हरदोइ,
लखीमपुर खेरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, बाग़पत, बुलन्दशहर, गौतम बुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, मेरठ, cms and ed course details in hindi,
मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, मुज़फ़्फ़रनगर, शामली, सहारनपुर, सीएमएस एड कोर्स फीस, details in hindi, cms course kya hai,
चंदौली, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर, वाराणसी, cms and ed course kya hai, in hindi,
course medicine list, सीएमएस एड पंजीकरण प्रमाणपत्र,
cms course details in hindi, c m s ed full form in hindi, cms ed medicine list in hindi, cms course kya hota hai,
course kya hai, full form, course fees, full form in hindi, course fees in hindi, सीएमएस एड कोर्स मेडिसिन लिस्ट,

3 thoughts on “CMS ED Diploma Course – Fees, Syllabus, Admission 2024”

Leave a Comment