CMS & ED Full Form : सीएमएस एंड ईडी फुल फार्म | योग्यता, फ़ीस, आदि

CMS ED Full Form: सीएमएस एंड ईडी फुल फार्म

CMS & ED Full Form: सीएमएस एंड ईडी का  फुल फार्म अंग्रेजी में Community Medical Services & Essential Drug

तथा हिन्दी मे सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं आवश्यक औषधि होता  है,

जिसे जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम नाम से भी जाना जाता है।

यह कोर्स भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा पूरे देश में संपन्न करवाया जाता है |

इस कोर्स को करने के उपरांत जो भी प्रमाण पत्र विद्यार्थिओं को संस्थान द्वारा प्रदान किया जाता है ,

उसकी प्रमाणिकता पूरे देश में समान रूप से होती है |

Click Here For CMS & ED Course Enquiry

Subscribe Now

सीएमएस एंड ईडी (CMS & ED) क्या है ?

CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स 18 महीने का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है।

जिसमें प्रवेश के लिये विद्यार्थी का कक्षा 10वीं  पास होना अनिवार्य होता है।

इस डेढ़ वर्षीय पाठ्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा उपचार व निवारण देने से समन्धित होता है।

12 महीने का CMS का पाठ्यक्रम होता है तथा 6 महीने का ED का पाठ्यक्रम होता है |

सीएमएस & ईडी (CMS & ED) कोर्स से फ़ायदा :

यह डेढ़ वर्षीय पाठ्यक्रम होता है ,

जोकि आपको CMS & ED या जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम में डिप्लोमा प्रदान करता है,

जो कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त Indian Health and Education Council,New Delhi (भारतीय स्वास्थ्य और शिक्षा परिषद, नई दिल्ली) द्वारा Approved एवं

माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय में संक्रामक रोगों सहित

सभी रोगों में प्राथमिक चिकित्सा का कार्य रजिo चिकित्सक के निरीक्षण में करने को मान्य किया गया है।

इस कोर्स की प्रमाणिकता पुरे देश स्तर पर होती है |

इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी अपने समाज में सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर सकता है ,

जो की WHO के द्वारा Recommended की गयी है

व स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लोगों की सेवा कर सकते है

और लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधित सलाह दे सकते है | 

Click Here For CMS & ED Course Enquiry

Subscribe Now

इस CMS & ED कोर्स की फ़ीस :

इस डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 25 से 60 हज़ार तक

या इससे कुछ अधिक फ़ीस अलग अलग संस्थान में भी हो सकता है।

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रैक्टिस करने वालों के लिये CMS & ED:

आमतौर पर यह देखा गया था कि

कोरोना आपदा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों, चौक, चौराहें

आदि स्थानों पर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है,

साथ ही साथ जब शहर के नामी – गिरामी डॉक्टरों की फ़ौज ने

आम मरीजों के लिये प्रवेश बंद कर दिया था।

उस समय इन्हीं डॉक्टरों ने जिनको झोलाछाप आदि नामों से कहकर बुलाया जाता रहा है,

ने सामान्य लक्षण वाले मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा देकर बहुत से लोगों को ठीक होने में मदद की हैं

तथा इस विश्व व्यापी  महामारी पर अपना परचम लहराकर देश सेवा की है |

इन्हीं के लिये यह CMS & ED के 18 मास का डिप्लोमा कोर्स प्राथमिक चिकित्सा देने के लिये मंजूरी प्रदान करता है।

क्या पूर्व से प्रैक्टिस कर रहे व्यक्ति इस कोर्स को कर सकते है ?

जी हाँ ! निश्चित रूप से यदि आप 10 वीं पास है तो आप इस कोर्स को अवश्य कर सकते है।

उनके लिये तो यह कोर्स वाकई वरदान है,

जिनके पास प्राथमिक चिकित्सा से सम्बंधित कोई भी वैध सर्टिफिकेट नही है।

Click Here For CMS & ED Course Enquiry

Subscribe Now

क्या CMS ED कोर्स सरकारी नौकरी, पंजीकरण या NOC  के लिये मान्य है ?

जी, हा निश्चित रूप से मान्य है |

कोरोना काल मे कई राज्यों में इन्हें स्थाई व अस्थाई रूप से सरकारी तैनाती भी मिली है।

साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में इनके पक्ष में यह मत्वपूर्ण निर्णय भी दिया है

तथा जारी प्रमाण पत्र पर भी इसका पूर्ण उल्लेख होता है।

इस सीएमएस एड ईडी (CMS & ED Course, Duration, Eligibility) कोर्स के लिये आवश्यक डाक्यूमेंट्स :
  • आधार कार्ड
  • हाईस्कूल मार्कसीट व सनद
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट व सनद (यदि हो तो)
  • 2 नवीनतम फोटोग्राफ 

प्रमाणपत्र प्राप्त होने के बाद NOC / रजिस्ट्रेशन आदि की प्रक्रिया :-

जैसा कि हम जानते है कि यह कोर्स व्यक्तियों के स्वास्थ्य से सम्बंधित होता है ,

अतः  इस कोर्स को सफलता पूर्वक पास हो जाने के बाद

अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने से पहले 

अपने जिले के स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी से NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेना अत्यंत ही आवश्यक होता है ,

जो कि आपके कार्य योग्यता , आपके द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र

कि वैधता , कोर्ट आर्डर आदि विषयों पर भी निर्भर करती है |

Click Here For CMS & ED Course Enquiry

Subscribe Now

  • क्या CMS ED UP में मान्य है?

जी हाँ ! सीएमएस ईडी कोर्स UP सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष में मान्य है, जिसको करने के बाद आप अपना खुद का प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर खोलकर लोगों की सेवा विभाग द्वारा अनुमोदित आवश्यक दवाओं से कर सकते हैं। 

  • सीएमएस एड एक डॉक्टर है?

जी नहीं ! इस कोर्स करने के पश्चात् आप डॉक्टर तो नहीं बनते है बल्कि ये लोग डॉक्टर और रोगी के बीच की कड़ी होते है,

जिनको विभाग द्वारा जारी की गयी आवश्यक दवाओं को Prescribe करने की अनुमति प्रदान की जाती है। 

CMS ED Courses Medicine List :-

CMS ED Course Medicine List के सन्दर्भ में हम आपको बताना चाहेंगे की लगभग हर वर्ष WHO का सम्मलेन होता है ,

जिसमे व्यक्तियों के प्राथमिक उपचार हेतु आवश्यक दवाओं का इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर इसका सम्पूर्ण डिटेल्स समय – समय पर अपडेट किया जाता रहता है ।

आप लोग WHO की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसमें उपयोग होने वाले आवश्यक दवाओं के लिस्ट को देख सकते हैं ।

Essential Drugs for Primary Health Care ( WHO-New Delhi )

1  Antacid
2  Antihaemorrhoidal
3  Aspirin tablet
4  Whifield ointment
5  Benzyl benzoate lotion
6  Calat -nine Lotion
7  Activated charcoal
8  Chloroquine tablet
9  Chlopheniramine
10  Centrimide& Chlorhexidine
11  Oral Pills
12  Ferrous Sulphate
13  Folic Acid
14  Gention Violet Solution
15  Glycerine Suppository
16  Iodised Salt
17  Lysol Solution
18  Magnesium Trisilicate/ Alurn. Hudroxide
19  Mebendozol Tablet
20  Oral Rehydration Salt
21  Paracetamol Tablets & syrup
22  PhenoxymenthylPencilin Tablet / Amoxacilin / Ampicilin
23  Simple Cough Cinctus
24  Tetracycline Eye Ointment
25  Vitamin A
26  Vitamin C
27  Atropine
28  Ephidriene
29  Ergometrine
30  Providone – Iodine
31  Lindane
32  Piperazine
33  Codiene
34  Co – Trimazole
35  Ispaghula
36  Metronidazola
37  Primaquine
38  Sodium Bicarbonate (Baking soda)
39  Senna
40  Sulphadimidine
41  Vitamin B complex
42  Vitamin D

COMMON MEDICAL PROBLEM

How to treat and when to refer cases to the doctor

1.  Anaemia
2.  Breathlessness
3.  Constipation
4.  Contraception
5.  Cough
6.  Diarrhoea
7.  Ear Problem
8.  Eye Problem
9.  Fever
10.  HIV / AIDS
11.  Leprosy
12.  Malaria
13.  Pain
14.  Pediculosis
15.  Poisoning
16.  Sexually Transmitted Infections
17.  Snake-bites and Insect Stings
18.  Skin Problem including Allergic Reactions
19.  Tooth Problem
20.  Tuberculosis
21.  Vomiting
22.  Wounds, Burns and Shock

Thus we are getting following answer of given Questions ………
  • What is the full form of CMS Ed?
  • What is CMS & Ed course?
  • Can CMS & ED write Doctor?
  • Is CMS ed a good course?
  • Can I open a clinic after CMS Ed?
  • Can CMS & ED prescribe medicine?
  • How many medicines are in CMS Ed?
  • cms and ed course kya hai
  • cms & ed course medicine list in hindi
  • सीएमएस इड कोर्स करने के बाद क्या कर सकते हैं?
  • सीएमएस एंड इड कोर्स क्या है?
  • सीएमएस एड की फीस कितनी है?
  • क्या सीएमएस एड कोर्स भारत में मान्य है?
  • सीएमएस का कोर्स कितने साल का होता है?
  • सीएमएस कौन सी डिग्री है?
  • c.m.s.ed full form in hindi,
  • cms and ed full form,

*************

हालाँकि हमें विद्वान पाठकों से आशा है कि

आप ऊपर दी गई जानकारी से पूर्णतः संतुष्ट होंगे,

अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो

आप हमारे पेज पर सीधे मैसेज करके हमें सूचित कर सकते है। 

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना न भूलें।

सीएमएस एड पंजीकरण प्रमाणपत्र, cms and ed course details in hindi, cms ed course fees in delhi, 

cms ed course full form, cms ed कोर्स, cmsed in hindi, cms ed course in hindi, 

सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी, cms ed government job in hindi, सीएमसीसी, सीएक्ससीसीसी, cms ed full form in medical in hindi, cms course kya hai, cms & ed course details in hindi, c m s course kya hai, 

cms ed full form hindi, cms & ed course fees in hindi, cms ed course details in hindi, cms ed course fees,

cms ed (allopathy ) course & diploma in community medical service and essential drugs, cms course fees, 

सीएमएस एड पंजीकरण प्रमाणपत्र, सीएमएस एड कोर्स, cms ed course kya hai, c.m.s e.d medical course in hindi, online Admission 2023, 

c m s ed full form, cms ed course kya hai, cms ed full form in hindi, सीएमएस एड कोर्स, प्राथमिक चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स, सीएमएस एड कोर्स फीस, cms ed kya hai, cms ed emt course details in hindi, cms ed course in hindi,

सीएमएस एंड एड कोर्स, cms ed government job in hindi, सीएमएस एड फुल फॉर्म, cms ed course medicine list in hindi, cms ed fees, cms and ed course in hindi, cms ed, cms ed ka full form, 

cms & ed full form in hindi, Cms ed full form in india, Cms ed full form salary, cms ed course college list in up, Cms & ed full form salary, Cms & ed full form in medical,

cms ed certificate, cms ed doctor list, cms ed course ignou, 

 

 

 

 

Leave a Comment

Discover more from Govt. Result

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading