नमस्कार ! आज के इस लेख में हम एक ऐसे कोर्स के विषय में आपको जानकारी प्रदान करेंगे,
जिसका नाम Diploma in Rural Health Care (DHRC) है,
तो आइये जानते हैं इस कोर्स के कैरियर अवसर, मान्यता प्राप्त संस्थान ,
कोर्स को करने में लगने वाले फीस व अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से
Diploma in Rural Health Care कोर्स क्या होता है ?
रूरल हेल्थ केयर कोर्स को DHRC Course के नाम से भी जाना जाता है,
जिसका पूरा नाम डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर कोर्स होता है |
इस कोर्स को वे लोग कर सकते हैं,
जिनके अंदर ग्रामीण परिवेश में मेडिकल के क्षेत्र में सेवा करने की इच्छा है
या फिर जिनके परिवार का बैकग्राउंड मेडिकल से जुड़ा हुआ है
अर्थात जिनके घरो में आशा वर्कर या मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े हुए लोग रहते हैं ,
तो उनके मन के अंदर भी मेडिकल सेवा देकर समाज सेवा करने की इच्छा होती है ,
ऐसे लोग इस ग्रामीण हेल्थ केयर कोर्स को करके लोगों की सेवा कर सकते हैं |
Click Here For DHRC Course Enquiry
Diploma in Rural Health Care (DRHC) कोर्स क्या है ?
डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर का कोर्स 1 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है,
जिसको हमारे देश में ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवा से संबधित जरूरतों को पूरा करने के लिए
तथा लोगों की उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए व
मुसीबत के समय में प्राथमिक उपचार (फर्स्ट ऐड ट्रीटमेंट),
सैनिटाइजेशन और रोगों के बेसिक एजुकेशन के बारे में
विद्यार्थियों को ट्रेनिंग प्रदान कर उनको इस योग्य बनाया जाता है
कि इमरजेंसी के परिस्थितियों में वे बिना घबरायें
प्राथमिक उपचार व सम्बंधित व्यवस्था का सञ्चालन आसानी से कर सकें।
Course Name | DHRC Course |
Eligibility | कम से कम कक्षा 10वीं / हाई स्कूल किसी भी स्ट्रीम से पास |
Age | No Age Limit |
Duration | 1 Year |
Fees | 10,500 – 15,000 Approx. |
Recognized Institution |
योग्यता | Eligibility ?
इस कोर्स को करने के लिए किसी भी विद्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या
बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10वीं पास होना आवश्यक है |
इसमें प्रवेश के लिए न तो कोई उम्र सीमा है और न ही 10 वीं में प्राप्त अंको की प्रतिशतता की बाध्यता है |
इस कोर्स को पुरुष अभ्यर्थी के साथ – साथ महिला अभ्यर्थी भी कर सकती हैं
और अपने समाज की सेवा अपने ग्रामीण परिवेश में कर सकती हैं |
इस कोर्स को मातृशिशु कल्याण केंद्र में कार्य करने वाले लोगों द्वारा ज्यादातर पसंद किया जाता है
जिससे इनके अंदर अपने कौशल के दम पर ग्रामीण परिवेश में मेडिकल सेवा देने का अवसर प्राप्त होता है |
Click Here For DHRC Course Enquiry
ग्रामीण हेल्थ केयर वर्कर क्या होता है ?
ऐसे व्यक्ति जो ग्रामीण हेल्थ केयर वर्कर के पद पर काम करते हैं ,
वे एक मध्यम स्तर के वर्कर होते है, जिन्हें ट्रेनिंग के दौरान हेल्थ से जुड़ी सामान्य परेशानियों के निदान
या इलाज किस प्रकार से किया जाता है, इसकी ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।
ताकि जब वे लोग ग्रामीण हेल्थ केयर वर्कर के पद पर पोस्टिंग प्राप्त कर लें ,
तो इमरजेंसी की स्थिति में वे मरीज को शुरुआती प्राथमिक ट्रीटमेंट उपलब्ध करा सके
और उसकी हाई ट्रीटमेंट के लिए उसे किसी बड़े अस्पताल तक पहुंचा सके।
ग्रामीण हेल्थ केयर वर्कर बनने के लिए डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर का कोर्स (डिप्लोमा) करना अत्यंत आवश्यक होता है।
ग्रामीण हेल्थ केयर वर्कर क्या काम करता है?
जैसा कि आप लोग इस बात को भली भांति जानते हैं कि
हमारे भारत देश में अभी भी बहुत बड़ी आबादी गावों में ही निवास कर रही है।
ऐसे ग्रामीण परिवेश में इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य
भारत देश के ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य से संबंधित समस्या से निपटना होता है
तथा उनको सुगम एवं सुलभ चिकित्सा सेवा प्रदान करना एक बड़ी चुनौती है।
यदि कोई भी अभ्यर्थी इस कोर्स को करता है,
तो इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद वह केंद्रीय अथवा
राज्य स्तरीय नौकरियों में ग्रामीण स्वास्थ्य वर्कर के तौर पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है
तथा नौकरी प्राप्त करने के बाद इन लोगों का काम गांव में रहने वाले
लोगों को स्वच्छता, नॉर्मल हेल्थ टॉपिक और फैमिली प्लानिंग के बारे में बताना होता है |
डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर कोर्स की फीस क्या है | Fees ?
इस कोर्स में लगने वाले फीस की अगर बात किया जाय तो
अनुमानतः मान्यता प्राप्त संस्थानों में इसकी फीस 10,500 से लेकर 15,000 के मध्य हो सकती है |
यह पूर्णतः संस्थान , शहर आदि बातों पर निर्भर करता है |
फीस के बारे में सटीक जानकारी संस्थान से संपर्क करके पता किया जा सकता है |
Click Here For DHRC Course Enquiry
डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर कोर्स का सिलेबस क्या है | Syllabus ?
अगर रूरल हेल्थ केयर डिप्लोमा कोर्स में आने वाले सिलेबस की बात किया जाय तो,
इसके पाठ्यक्रम में निम्न विषय वस्तु शामिल होती है, जो इस प्रकार से है
- रूरल डेवलपमेंट: कॉन्सेप्ट एंड डाइमेंशंस
- रूरल इकोनामी ऑफ इंडिया
- सोशल सेक्टर ऑफ रूरल इंडिया
- रूरल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूशन एंड स्ट्रेटजी
- रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स इन इंडिया
- रूरल डेवलपमेंट: प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर कोर्स में एडमिशन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?
इस कोर्स में एडमिशन हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है,
जो कि इस प्रकार से है
- 10 वीं का अंकपत्र व प्रमाणपत्र की छायाप्रति
- आधार कार्ड की छायाप्रति
- पासपोर्ट साइज के 5 हाल में खींचे गए फोटोग्राफ
- अभ्यर्थी का मोबाइल न० व ईमेल आईडी
इन दस्तावेजों के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से संपर्क कर
अथवा उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |
Diploma in Rural Health Care Best College
यूपी के जनपद गाजीपुर में एक ऐसा संस्थान है ,
जो इस रूरल हेल्थ केयर डिप्लोमा कोर्स को डिस्टेंस एवं रेगुलर माध्यम में कराते है तथा
यह संस्थान विगत 11 वर्षों से सफलता के सर्वोच्च शिखर पर अपना स्थान बनाये हुए हैं |
इस संस्थान को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा सम्बद्धता भी प्राप्त है |
इस संस्थान में प्रवेश लेकर अभ्यर्थी को ऑनलाइन एग्जाम देने की सुविधा उनको अपने जिले में ही मिल जाती है |
Click Here For DHRC Course Enquiry
डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
इस कोर्स को करने पर यदि आपका चयन किसी निजी संस्थानों में होता है तो
आप अनुमानतः 15,000 से 25,000 रुपये तक प्रतिमाह अर्जित कर सकते हैं |
यह अलग – अलग स्थानों पर अलग भी हो सकता है |
डिप्लोमा इन इन रूरल हेल्थ केयर कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल क्या है?
जिन अभ्यर्थियों ने डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर कोर्स को पूरा कर लिया हैं,
उन्हें इस कोर्स को पूरा करने के बाद
निम्न जॉब प्रोफाइल उनके कार्य के अनुसार प्राप्त हो सकती है
- कम्युनिटी हेल्थ नर्स
- इनफेक्शन कंट्रोल नर्स
- इमरजेंसी नर्स
- नर्सिंग इंचार्ज
Career After Diploma in Rural Health Care (DRHC) Course
आपके जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे कि
जो भी महिला या पुरुष अभ्यर्थी डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण कर लेते हैं,
उन्हें अधिकतर स्टेट गवर्नमेंट व एनजीओ (NGO) के द्वारा नौकरी पर रखा जाता है।
रूरल हेल्थ केयर वर्कर सामान्य तौर पर योजना, प्रोजेक्ट और प्रोग्राम के लिए काम करते हैं,
जिसे गवर्नमेंट (सरकार) के द्वारा या फिर गैर सरकारी संगठनों (NGO) के द्वारा डिजाइन किया जाता है।
नीचे हम आपको कुछ ऐसे एंप्लॉयमेंट सेक्टर के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं,
जिसे विद्यार्थी Diploma in Rural Health Care कोर्स को पूर्ण करने के बाद इसमें रोजगार के अवसर देख सकते हैं।
- गवर्नमेंट हेल्थ डिपार्टमेंट
- Non-Government ऑर्गेनाइजेशन
- कम्युनिटी हेल्थ सेंटर
- नर्सिंग होम
- गवर्नमेंट क्लिनिक
- प्राइवेट क्लिनिक
- गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल
- फैमिली प्लानिंग डिपार्टमेंट
- फार्मा इंडस्ट्री
Click Here For DHRC Course Enquiry
FAQ:
Q1: Diploma in Rural Health Care कोर्स कितने साल का कोर्स होता है?
Ans: यह कोर्स पूर्णतः 1 साल का कोर्स होता है।
Q2: यह किस टाइप का कोर्स है?
Ans: यह कोर्स डिप्लोमा लेवल का सर्टिफिकेट कोर्स होता है।
Q3: Diploma in Rural Health Care कोर्स को करने के लिए कम से कम शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Ans: इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी होता है।
Q4: क्या हिंदी मीडियम के विद्यार्थी डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर का कोर्स कर सकते हैं?
Ans: जी हां ! निश्चित रूप से हिंदी मीडियम ही नहीं अपितु किसी भी मीडियम से दसवीं कक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थी Diploma in Rural Health Care का कोर्स कर सकते हैं।
Q5: DRHC का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर (Diploma in Rural Health Care)
Q5: डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर कोर्स कैसे करें?
Ans: इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी को भारत सरकार से प्राप्त संस्थानों में संपर्क स्थापित करना चाहिए |
*************
आशा है उपरोक्त पोस्ट आपके लिये उपयोगी सिद्ध हुई होगी,
किसी भी प्रकार के अतिरिक्त जानकारी के लिये आप हमें Contact Us पेज पर जाकर हमसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
drhc course, diploma in rural health care course details in hindi, डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर, डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर कोर्स,
drhc, dhrc course in hindi, drhc full form, diploma in rural health care college near me,
rmp course details in hindi, हेल्थ केयर क्या है, gramin doctor course,
community services in rural/urban and school health pdf, Health facilities in rural areas pdf,
Rural health care in India, Rural health care system in India PDF,
Callage
Pls fill enquiry form, related college will contact you soon….
https://www.nitghazipur.in
I also Need. To do this Course.
Pls fill enquiry form
https://nitghazipur.in
Sir Dehradun yaa rishikesh me DRNC course ke liye college bataiye naa sir please