ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है – O Level Full Form

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम कंप्यूटर के O Level  कोर्स के Full Form आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं,

सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या होता है | O Level Full Form :

O Level कंप्यूटर का डिप्लोमा कोर्स होता है,

जिसमें कंप्यूटर का बेसिक कोर्स करवाया जाता है।

O Level Full Form “आर्डिनरी लेवल” होता है।

इस कोर्स का आयोजन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान’ (NIELIT)

पूर्व में DOEACC (Department of Electronics Accreditation of Computer Courses) सोसाइटी द्वारा किया जाता है।

ओ लेवल कोर्स पाठ्यक्रम 1 वर्ष का होता है, जिसके लिए योग्यता 10+2 होती है।

Click Here For ‘O’ Level Enquiry

Subscribe Now

ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश (Admission) 1 वर्ष में दो बार आयोजित किये जाते है।

इच्छुक छात्र O Level Computer Course के लिए NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट https://student.nielit.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है या

फिर हमारे इस लेख में दिए गए चरणों के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Click Here For ‘O’ Level Enquiry

Subscribe Now

O Level Full Form :

ओ लेवल का पूरा नाम या O Level Ka Full Form “Ordinary Level” होता है।

हिंदी में ओ लेवल का फुल फॉर्म (O Level Full Form In Hindi) “साधारण स्तर” होता है।

O Level Course की अवधि 1 वर्ष की होती है जिसे 3-3 माह के चार सेमेस्टर में बांटा गया होता है।

इन चारों सेमेस्टर को पास करने के बाद छात्रों को एक प्रैक्टिकल और एक प्रोजेक्ट भी देना होता है।

योग्यता | Eligibility :

अगर बात करें O Level Ke Liye Qualification की, तो इसके लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है।

हालाँकि ITI सर्टिफिकेट धारक भी ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स के लिए पात्र है।

O Level Kya Hai :

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का फुल फॉर्म “Ordinary Level” होता है।

यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है,

जिसे NIELIT अर्थात National Institute Of Electronics & Information Technology द्वारा आयोजित किया जाता है।

यह कोर्स पूरा करने के बाद छात्र को एक Diploma Certificate दिया जाता है,

जिसके बाद छात्र आगे NIELIT ‘A’ Level के अगले स्तर के IT पाठ्यक्रम के लिए नामांकन कर सकते है।

इसके लिए पाठ्यक्रम हर साल जनवरी और जुलाई के महीने में शुरू होता है।

O Level कोर्स के लिए कोई भी उम्मीदवार,

जिसके पास 10+2 पास की मार्कशीट है या जिसके पास ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) का सर्टिफिकेट है, वह प्रवेश ले सकता है।

ओ लेवल का पाठ्यक्रम मुख्य रूप से छात्रों को IT (Information Technology) के बारे में अधिक ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम बनाने पर केंद्रित करना होता है।

Click Here For ‘O’ Level Enquiry

Subscribe Now

O Level Course in Hindi :

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने या O Level (IT) परीक्षा में बैठने के लिए पहले उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

जिसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन NIELIT पोर्टल https://student.nielit.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होता है।

हालाँकि इसके लिए उम्मीदवारों को 500/- रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में भुगतान करना होता है,

जो कि 5 वर्षों के लिए मान्य होता है।

ध्यान दें आपको परीक्षा के लिए शुल्क (ओ लेवल कोर्स फीस) अलग से देना होता है।

O Level Equivalent Course | ओ लेवल के समकक्ष कोर्स :

ओ लेवल (NIELIT/DOEACC) कोर्स के प्रमाणपत्रों के समकक्षता के निर्धारण के संदर्भ में

शासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया के मध्य ओ लेवल के समकक्ष कोर्स को शासन द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है,

बशर्ते की प्रमाणपत्र प्रदान करने वाला संस्थान भारत सरकार के विधिक प्रक्रिया के तहत नियमानुसार मान्यता प्राप्त होना चाहिए |

उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा O लेवल कंप्यूटर कोर्स के समकक्ष में प्रयोग होने वाले प्रमाणपत्रों का निर्धारण कर दिया गया है

तथा भविष्य में सभी सरकारी भर्तियाँ इसी GO (शासनादेश) के अनुसार ही होंगी ।

यूपी के जनपद गाजीपुर में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक संस्थान है,

जो ओ लेवल समकक्ष का कोर्स कराते हैं,

जिनके संस्थान का प्रमाणपत्र विभिन्न सरकारी व गैर – सरकारी प्रतिष्ठानों में प्रयोग किया जा सकता है |

यह संस्थान विगत 11 वर्षों से सफलता के सर्वोच्च शिखर पर अपनी भूमिका निभा रहा है,

जहाँ के विद्यार्थी सरकारी व गैर – सरकारी संगठनों में यहाँ से शिक्षा लेकर कार्यरत हैं |

O Level (NIELIT Equivalent) कोर्स की फीस अनुमानतः 8 हजार से 15 हजार के मध्य हो सकती है |

Click Here For ‘O’ Level Equivalent Course Enquiry

Subscribe Now

ओ लेवल कोर्स के फायदे : 

अगर आप यह कोर्स करते है तो आपको इससे कई सारे फ़ायदे भी मिलते है।

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे निम्न प्रकार से है –

  • यदि किसी भी गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन आप कर रहे है और वहां कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स को माँगा जाता है तो आप ‘O Level Certificate’ का प्रयोग स्वतंत्र रूप से सकते है।
  • इस कोर्स को करने का लाभ यह भी है कि आप डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा की वैकन्सी में O और A Level Certificate Holders भी आवेदन कर सकते है।
  • आज के परिवेश में प्राइवेट जॉब में भी कंप्यूटर का डिप्लोमा कोर्स माँगा जाता है तो आप उसके लिए भी O Level Computer Diploma Certificate का प्रयोग कर सकते है।
  • समस्त प्रकार के सरकारी नौकरियों में जिनके पदों की प्रवित्ति टेक्निकल होती है , वहां पर O लेवल कोर्स की मांग की जाती रही है |

ओ लेवल कोर्स फीस :

अगर इस कोर्स में फीस की बात किया जाय तो इस कोर्स की फीस अलग – अलग मान्यता प्राप्त संस्थानों में भिन्न – भिन्न हो सकती है ,

जो की लगभग 10 हजार से 25 हजार के बीच हो सकती है |

निष्कर्ष :

उपर्युक्त पोस्ट से हम आपसे आशा करते है की आपको ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण साबित होगी,

यदि आपको इस पोस्ट या कोर्स से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो

तो आप हमारे Contact Us  पेज पर जाकर मैसेज कर सकते है।

अगर आपको उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

*************

o level test in hindi, o level online form, ओ लेवल डिप्लोमा, o level computer course karne ke fayde, Doeacc full form in hindi and english, doeacc o’ level, 

ओ लेवल के समकक्ष डिग्री, ओ लेवल कोर्स, o level full form in hindi, o level ka full form, o level ka full form, o level kya hota hai, o level exam kya hota hai, ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स फीस,

नाइलिट ओ लेवल, o level ki full form, o level course fees in hindi, ओ लेवल जॉब सैलरी,

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स फ्री, ओ लेवल कोर्स कितने साल का होता है, ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स जॉब्स,

ओ लेवल कोर्स सिलेबस इन हिंदी,

 

 

 

 

7 thoughts on “ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है – O Level Full Form”

  1. ओ लेवल एक कंप्यूटर से संबंधित टेक्निकल कोर्स है , जिसको करने के पश्चात आपके लिए तमाम सरकारी व प्राइवेट नौकरियों के लिए अवसर है ।

Leave a Comment